जौनपुर, जुलाई 17 -- सुरेरी, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड रामपुर से होकर जाने वाले रामपुर कठवतिया मार्ग के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की स्वीकृति के बावजूद काम नहीं हुआ। जबकि तय सीमा बीत गई। समय सीमा बीतने के चार माह बाद भी सड़क का निर्माण नहीं होने से लोगों को परेशानी होती है। बाजार में गड्डे बन जाने के कारण हल्की बारिश में भी राहगीरों को परेशानी होती है। यहां मार्च में काम पूरा होना था। रामपुर से वाराणसी जनपद के चंगवार को जोड़ने वाली रामपुर कठवतिया मार्ग की लगभग 16 किलोमीटर है। सड़क की चौड़ाई काफी कम थी और सड़क जर्जर हो चुकी थी। क्षेत्रीय लोगों की समस्या को देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने पहल की। ऐसे में मरम्मत और चौड़ीकरण की स्वीकृति मिली। 2177.78 लाख लागत रुपये से काम होना है। सड़क की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर होनी है। ग्रामीणों ने कहा कि सड...