कानपुर, नवम्बर 1 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) फील्ड इकाई, कानपुर के निर्माणाधीन कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। निर्धारित समय सीमा के बाद भी कार्य पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। डीएम ने राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर निर्माण में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करवाने का निर्देश दिया। एलाइनमेंट में गड़बड़ी की तकनीकी जांच कराई जाएगी। अपर परियोजना प्रबंधक आरके गुप्ता ने डीएम को बताया कि परियोजना 385.45 लाख की लागत से राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, इकाई-1 कानपुर निर्मित करा रही है। निर्माण कार्य 16 सितम्बर 2024 को आरम्भ हुआ था और इसे 31 अगस्त 2025 तक पूर्ण किया जाना था। बाद में सितम्बर 2025 तक पूरा होना था। वर्तमान में भवन...