जमुई, जुलाई 13 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने समाहरणालय के सभा कक्ष में विभागीय पदाधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। विधायक दामोदर रावत , जिलाधिकारी श्री नवीन , पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल , डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , ओएसडी नागमणि कुमार वर्मा समेत कई पदस्थ मौके पर उपस्थित थे। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू कर जनसामान्य को लाभान्वित करना सरकार की प्राथमिकता है। स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें। कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को मुख्य धारा में शामिल किए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का निर्देश दिया। डीएम श्री नवीन ने अभ्यागतों का अभिनंदन करते ह...