महाराजगंज, अप्रैल 30 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में विकास कार्यो एवं राजस्व संबंधी विभिन्न योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति की समीक्षा हुई। राजस्व, विद्युत, पंचायतीराज, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, उद्योग सहित विभिन्न विभागों के योजनाओं/परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपनी योजनाओं की समीक्षा गहन रूप से करते हुए लंबित प्रकरणों को निस्तारित करें। कहा कि कोई भी आवेदन समयसीमा के उपरांत लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समयसीमा में आवेदनों को निस्तारित करते हुए डाटा फीडिंग का कार्य अपने पर्यवेक्षण में सुनिश्चित कराएं, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्...