चाईबासा, अगस्त 26 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा ने निर्देश दिया है कि जिन जलापूर्ति योजनाओं में निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है, उन सभी को आगामी दिसंबर माह तक तथा शेष योजनाओं को मार्च 2026 तक निर्धारित समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। उप विकास आयुक्त सोमवार समाहरणालय स्थित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कर रहे थे। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा चाईबासा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल और चक्रधरपुर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत डीएमएफटी मद से ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माणाधीन वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना में प्रगति से संबंधित योजना वार प्रतिवेदन के अवलोकन के दौरान यह निर्देश दिया गया। बैठक में जिले में विभिन्न मद से संचालित जलापूर्ति योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के तहत संपादि...