हल्द्वानी, अप्रैल 18 -- भीमताल। अपर सचिव मनमोहन मैनाली ने शुक्रवार को धारी विकासखंड सभागार में केंद्र एवं राज्य पोषित व फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य, पशुपालन, बाल विकास, कृषि, उद्यान, दुग्ध, ग्राम विकास, पंचायती राज, शिक्षा, लघु सिंचाई, पेयजल एवं युवा कल्याण विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी ली। अपर सचिव ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने विभागों में बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज करने को कहा। वहीं कहा कि सीएम हेल्पलाइन की विभागाध्यक्ष प्रत्येक कार्य दिवस पर अनिवार्य रूप से समीक्षा करें। स्वास्थ्य विभाग को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को पेंशन योजना में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। विभाग की छात्रवृत्ति योजना के साथ शादी...