नई दिल्ली, जुलाई 15 -- अपने शो इंडियाज गॉट लैटेंट में माता-पिता को लेकर की गई अश्लील टिप्पणी को लेकर पहले से विवादों में घिरे समय रैना अब नई मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। दिव्यांगों का मजाक उड़ाने के आरोप में दर्ज एक मामले में 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के प्रजेंटर समय रैना समेत पांच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जे बागची की बेंच ने उन्हें दो हफ्ते में अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए कहा कि दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित लोगों पर किए गए जोक्स परेशान करने वाले हैं और इनके व्यक्तिगत आचरण की बारीकी से जांच की जाएगी।क्या है समय पर आरोप याचिका में आरोप लगाया गया था कि इन्होंने अपने शो में स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी बीमारी से पीड़ित और अन्य दिव्यांग लोगों का मजाक उड़ाया था। स्पाइन...