नई दिल्ली, फरवरी 19 -- कॉमेडियन समय रैना ने चल रहे विवाद पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने कनाडा के एडमोंटन के मायर होरोविट्ज थिएटर में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान रणवीर इलाहाबादिया का नाम भी लिया। इस बात की जानकारी उनके एक फैन शुभम दत्ता ने फैसबुक पर पोस्ट शेयर कर दी है। शुभम ने कहा कि तनावपूर्ण माहौल के बावजूद समय दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे।'बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना' शुभम के मुताबिक, समय रैना ने चल रहे विवाद पर चुटकी लेते हुए कहा, "मेरे वकील की फीस भरने के लिए धन्यवाद।" समय का पंच सुनकर कुछ लोग हंसने लगे। वहीं कुछ समय को टोकने लगे। ऐसे में समय ने पलटवार करते हुए कहा, "इस शो में कई ऐसे पल होंगे जहां आप उम्मीद करेंगे कि मैं कोई मजेदार जोक मरूं, उस समय आप बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना।" बता दें, रणवीर इलाहाबादि...