किशनगंज, मार्च 8 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि बढ़ती आधुनिक जीवनशैली अनियमित खान-पान और शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण गैर-संचारी रोग (एनसीडी) मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और कैंसर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहे हैं। इन बीमारियों का समय पर पता लगाकर उचित प्रबंधन किया जाए तो कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इसी उद्देश्य से सूबे सहित जिले में भी 20 फरवरी से 31 मार्च तक विशेष एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के इस महाअभियान में जिले के 6 लाख 25 हजार 444 लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक 68 हजार 805 लोगों की जांच पूरी हो चुकी है। अभियान को गति देने और इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यह स्क्रीनिंग नि:शुल्क की जा...