हरिद्वार, अगस्त 17 -- पति से विवाद के बाद आत्मघाती कदम उठाने पहुंची एक महिला और उसकी दो बच्चियों को पुलिस ने समय रहते बचा लिया। पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से तीन जिंदगियां सुरक्षित हो गईं और एक परिवार बिखरने से बच गया। घटना बीती देर रात की है, जब कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि देहरादून से हरिद्वार आई महिला विवाद के चलते पति को फोन पर आत्महत्या की धमकी दे रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस तुरंत हरकत में आई और छह टीमें गठित कीं। चार टीमें ग्राउंड पर और दो टीमें कंट्रोल रूम में सीसीटीवी खंगालते हुए तलाश में जुट गईं। पुलिस ने महिला और बच्चियों को अपर रोड से घाट की ओर जाते देखा। इसके बाद तीनों को चौकी हरकी पैड़ी ले आई, जहां पति को बुलाकर दोनों की काउंसलिंग कराई गई और बच्चियों सहित महिला को पति के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दु...