रामपुर, मई 6 -- इस बार भी यदि शहर मे समय रहते नालों की सफाई न हुई तो जलभराव के हलात बन सकते है। मानसून के दौरान नालों की सफाई न होने से शहर में जगह-जगह जलभराव होना एक बड़ी समस्या है। इन नालो की सफई न होने से इनमें कुड़ा कचड़ा भरा होने से मच्छरो की भरमार रहती है। जिससे संक्रमण रोग फेलने की आंशका रहती है। पिछले वर्ष भी मानसून के समय शहर के कई इलाके जलमग्न हुए थे। शहर के 43 वार्डो में 19 बड़े नाले,35 मध्यवर्तीय नाले और लगभग 50 छोटे नाले है। जिसमें दो बड़े नालो के दृारा पूरे शहर का पानी बाहर जा रहा है। शहर का एक मुख्य बड़ा नाला नई मस्जिद जेल रोड से गांधी स्टेडियम,गांधी समाधी,अवास विकास ज्वाला नगर ,शिव विहार से होता हुआा शाहबाद की ओर जा रहा है। वहि दुसरा बड़ा नाला जेल के पीछे से वेगम वाली बगिया,डीगी्र कांलेज,नई बस्ती,बिलासपुर गेट होता हुआ पनवड़िया की ...