जहानाबाद, सितम्बर 24 -- कम्युनिकेशन प्लान कोषांग के तहत डाटा संगहण एवं इंट्री की स्थिति के साथ अन्य कोषांगों की समीक्षा की गई मीडिया एवं सोशल मीडिया कोषांग के तहत पेड न्यूज पर निगरानी रखने की कार्य योजना, मीडियाकर्मी का प्रशिक्षण की स्थिति की जानकारी दी गई अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव की अध्यक्षता में अगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के तहत गठित कोषांगों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कोषांगों यथा कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, ईवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग, कम्प्यूटराईजेशन एवं आईटी कोषांग, निर्वाचन नामावली कोषांग, शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्प लाईन कोषांग, वाहन कोषांग, विधि व्यवस्था, भेद्यता मानचित्र एवं सिक्योरिटी प्लान कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, बैले...