सिद्धार्थ, अगस्त 20 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम डीएम डॉ.राजागणपति आर ने अफसरों संग बैठक में निर्देश दिया कि शासन की ओर से निर्धारित समय में ट्रांसफार्मर बदलवाना सुनिश्चित करें। कोई भी ट्रांसफार्मर खुले में न रहे और शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति हो। उन्होंने निर्देश दिया कि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिशासी अभियंता एवं प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि जो भी कार्य चल रहे हैं उन्हें समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराएं। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराकर पानी की सप्लाई शुरू कराने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि पाइप डालने के लिए जो सड़क खोदी गई है उसे ठीक कराना सुनिश...