मुरादाबाद, अगस्त 19 -- हरे कृष्ण धाम नवीन नगर में अन्नदा एकादशी संकीर्तन एवं श्रील गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का व्यास पूजन महोत्सव आयोजित किया गया। कथा व्यास धीरशांत दास ने मनुष्य का समय मूल्यवान है। गुरु की शरणागति से इस शरीर से श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए। इस जन्म में समय खराब होना बड़ी हानि होती है। उन्होंने कहा साधक यदि भगवत प्राप्ति भी कर ले तो भी जो समय व्यर्थ चला गया उसकी पूर्ति नहीं होती। सांसारिक कार्य तो परिजन भी कर लेंगे, लेकिन परमात्मा की प्राप्ति स्वयं की करनी पड़ती है। व्यवस्था में सोनाली सरोज, गौरांग, वंश, रेनू चावला, राजू, साहिल, पूनम, मीनू वासुदेव, नैना गुप्ता,कुसुम उत्तरेजा, प्रभा बब्बर, नीलम कौशिक, सुधार, सपना आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...