संतकबीरनगर, फरवरी 24 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। शहर के समय माता मन्दिर पोखरे के निर्माण के लिए 4.5 करोड़ का रिवाइज स्टीमेट नगर विकास मंत्रालय में भेजा गया है। स्थानीय स्तर पर तैयार स्टीमेट को जिलाधिकारी ने भी अप्रूवल दे दिया है। उम्मीद है जल्द ही शासन से भी इसके लिए धन स्वीकृत हो जाएगा। शासन से धन मिलने के बाद इसके निर्माण में और तेजी आएगी। पोखरे के सुन्दरीकरण होने से शहर में मनोरंजन की सुविधा बढ़ जाएगी। शहर के ऐतिहासिक पोखरे को सुंदरीकरण के लिए 16.5 करोड़ का खाका खींचा गया था। इस धनराशि में पर्यटन विभाग और नगर विकास मंत्रालय संयुक्त रूप से धन अवमुक्त हुआ था। पोखरे के सुंदरीकरण के लिए तालाब को पूरी तरह से सूखाकर पैदा कर, जलकुंभी को पूरी तरह से साफ करना है। पोखरे के चारो ओर से रैंप का निर्माण होगा, ताकि यहां पर आने वाले लोग चारो तरफ घ...