मथुरा, सितम्बर 28 -- हाई पावर्ड टेम्पल मैनेजमेंट कमेटी द्वारा श्री बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन का समय बढ़ाने के विरोध में शनिवार को गोस्वामी समाज के महिला-पुरुषों ने मंदिर के गेट पर प्रदर्शन किया। हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज अशोक कुमार की अध्यक्षता में बनी मैनेजमेंट कमेटी ने दर्शन का समय दोनों पालियों में सवा-सवा घंटे बढ़ा दिया है। इसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका डाली गई है। वहीं शनिवार को मंदिर के गेट संख्या एक पर पट बंद होने के बाद समय बढ़ाने का विरोध किया। मंदिर के प्रबंधन से अलग जाकर ठाकुरजी की व्यवस्था में छेड़छाड़ का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि क्या कोई अधिकारी समय से पहले और बाद तक कार्यालय में बैठ सकता है। ठाकुरजी बालस्वरुप में हैं। उनकी सेवा पूजा की पद्धति और नियमों में बदलाव स्वीकार नहीं किया जायेगा। कमेटी ने हाईकोर्ट द्वारा दिये ग...