लखीमपुरखीरी, जून 22 -- लखीमपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लिए आवास प्लस एप पर सर्वे कराया गया। इसमें लाभार्थियों के लिए सेल्फ सर्वे की भी व्यवस्था दी गई थी। 78632 लोगों ने सेल्फ सर्वे करते हुए आवास की मांग की। व्यवस्था के अनुसार इन आवेदकों का सत्यापन सर्वेयरों को करने की जिमेदारी दी गई। सर्वेयरों को सत्यापन के लिए 15 जून का तक दिया गया समय पूरा हो गया है लेकिन अब तक महज 40 प्रतिशत लाभार्थियों का ही सत्यापन हो सका है। 60 प्रतिशत लाभार्थियों का सत्यापन ही नहीं हुआ है जबकि समय पूरा हो गया। सीडीओ ने इस पर नाराजगी जताते हुए दो दिन का समय सत्यापन के लिए दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास के लिए सेल्फ सर्वे करने वाले 78632 आवेदकों का सत्यापन करने के लिए सर्वेयरों को 15 जून तक का समय दिया गया था। अब तक महज 31658 लाभार्थियों का ही सत्याप...