लखीमपुरखीरी, अगस्त 5 -- राष्ट्रीय, राज्य व जिला आय अनुमान तैयार करने के लिए भारत सरकार ने आंकड़े मांगे गए। खीरी जिले की 64 ग्राम पंचायतों के अलावा नगर पालिका व नगर पंचायत, जिला पंचायत से आय-व्यय के आंकड़े मांगे गए। वर्ष 2024 में कितना बजट मिला। कितना बजट खर्च किया गया। किन मदों में बजट खर्च हुआ। यह आंकड़े तैयार कर 31 जुलाई तक मांगे गए थे, लेकिन जिले की ग्राम पंचायतों के आंकड़े ही बीडीओ नहीं भेज रहे हैं। एडीओ एसटी भी लापरवाही कर रहे हैं। हालात यह हैं कि सीडीओ ने तीन बार बीडीओ को पत्र लिखा इसके बाद भी आंकड़े नहीं भेजे गए। शासन ने समय पर आंकड़े न भेजने का कारण पूछा है। राष्ट्रीय व राज्य आय व्यय अनुभाग से तैया इन आंकड़ों से आगे की योजनाएं बनाई जाती हैं। नीतियां तय की जाती हैं। इसके लिए हर साल आंकड़े तैयार कर सभी जिलों से भेजे जाते हैं। वित्ती...