मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 13 प्रखंड के पीएचसी प्रभारियों ने अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच रिपोर्ट नहीं दी है। सीएस डॉ अजय कुमार ने एक अगस्त तक हर हाल में पीएचसी प्रभारियों को अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच कर उसकी वैधता की रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया था। इस आदेश के चार दिन बीत जाने के बाद भी पीएचसी प्रभारियों ने अब तक रिपोर्ट नहीं सौपी हैं। सीएस ने निर्देश दिया था कि पीएचसी प्रभारी अपने यहां अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच कर उसकी रिपोर्ट दें। पीएचसी प्रभारियों को एक सर्टिफिकेट भी देना था, जिसमें यह लिखा जाता कि उनके यहां अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र नहीं चल रहे हैं। सबसे बुरी हालत शहरी क्षेत्र में है। शहरी क्षेत्र मुशहरी सीएचसी के तहत आता है। सूत्रों ने बताया कि मुशहरी सीएचसी प्रभारी ने अब तक शहरी क्...