नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अपने रूसी समकक्ष पुतिन से मुलाकात को समय की बर्बादी बताया है। उन्होंने कहा कि अब वह पुतिन से तब तक नहीं मिलेंगे, जब तक कि उन्हें यह पक्का नहीं हो जाता कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने के लिए कोई समझौता तैयार है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब यह घोषणा की जा रही थी कि वह युद्ध पर चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए बुडापेस्ट में मिलने वाले हैं। हालांकि, अब यह मुलाकात हो नहीं हो पाएगी। ट्रंप और पुतिन की यह मुलाकात लगभग 5 साल से जारी युद्ध को खत्म कर वाने में अहम मानी जा रही थी। एशिया की यात्रा पर जा रहे ट्रंप ने अपने हवाई जहाज में मीडिया से बात करते हुए पुतिन से मुलाकात पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "मुझे यह जानना होगा कि हम समझौता करने जा रहे हैं। म...