कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- केपीएस भरवारी में बुधवार को रिद्धि-सिद्धि ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन्स के तत्वावधान में 'हंड्रेड डेज गोल्डन फेज' की शुरुआत हुई। समूह के तीनों विद्यालय-केपीएस भरवारी, केपीएस भीटी और एनडी कॉन्वेंट स्कूल भरवारी के 10वीं और 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कालेज के चेयरमैन व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ होती हैं। इन 100 दिनों का प्रभाव विद्यार्थियों के भविष्य पर निर्णायक रूप से पड़ेगा। उन्होंने मानसिक रूप से मजबूत रहने, समय प्रबंधन, अनुशासन और आत्मविश्वास की महत्ता को समझाया। कहा, छात्रों के लिए मोटिवेशनल सेशन, स्ट्रेस मैनेजमेंट वर्कशॉप और पेरेंट टीचर समीक्षा बैठकें भी होंगी। उन्होंने कक्षा दसवीं क...