कन्नौज, अप्रैल 15 -- गुगरापुर,कन्नौज। अबकी मार्च माह में ही चटक धूप के बीच गर्मी ने दस्तक दे दी थी। लोगों के साथ ही इस गर्मी का असर गेहूं की फसल पर भी देखने को मिल रहा है। किसान गेहूं की फसल की बाली से दाना निकालकर उत्पादन का आकलन कर रहे हैं। ज्यादातर खेतों में गेहूं का दाना छोटा नजर आ रहा है। संभावना यह जताई जा रही है कि मार्च माह में इस बार गर्मी की दस्तक से दाना सिकुड़कर पक गया। जिसके चलते दाना छोटा एवं सिकुड़ा हुआ निकल रहा है।जनपद में तेजी से गेहूं की कटाई का सिलसिला शुरू हो गया है। किसान रात-दिन कटाई कर रहे। इस दौरान किसान अभी से गेहूं के उत्पादन का आकलन भी करने लगे हैं। किसान हर साल की तरह गेहूं की बाली तोड़कर उसके दानों से उत्पादन का अंदाजा लगा रहे हैं। ज्यादातर खेतों में दाना अविकसित निकल रहा है।दाना सिकुड़ा हुआ होने की वजह जताई ज...