मुंगेर, जून 24 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने सोमवार को संग्रहालय सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए समयपालन, संचिकाओं के संधारण और लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर विशेष बल दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि, सभी अधिकारी समय पर पत्रों को पढ़ें और उन पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही हर सप्ताह एक कार्यालय का निरीक्षण कर उसका प्रतिवेदन साप्ताहिक बैठक में प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। इस बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उपविकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, एडीएम पीजीआरओ एवं सिविल सर्जन सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कार्यालयों में लॉगबुक की नियमित जांच, आगत पंजी के संधारण की समीक्षा और लंबि...