लखीसराय, अगस्त 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश के बाद से शहर में जलजमाव की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। सबसे अधिक संकट मनसिंहा पईन से सटे क्षेत्र में दिख रही है। नगर परिषद द्वारा इस पईन की ठीक से सफाई नहीं होने और अतिक्रमण के चलते उत्पन्न हुआ है। नगर परिषद द्वारा समय पर नाले की सफाई नहीं कराए जाने से सदर अस्पताल, आर लाल कॉलेज रोड, पंजाबी मोहल्ला और समाहरणालय रोड सहित कई मुख्य मार्ग पानी में डूब चुका है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिला समाहरणालय, एसडीओ आवास और जज आवास के पास भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जलजमाव से निजात पाने के लिए मोटर पंप लगाए गए हैं। आम तो आम, खास भी हो गए जलमग्न: सरकारी तंत्र की व्यवस्था अब तो सवाल उठाने लायक भी नहीं रही। सरकारी कामों में काम कम और खानापूर्ति अधिक होती है, क्षेत्र में हुए जलजमाव...