पाकुड़, अगस्त 2 -- महेशपुर। बच्चों को नियमित रुप से तथा निर्धारित समय पर विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी में प्रभारी प्रधानाध्यापिका रोमा कुमारी ने टीजीटी शिक्षक मो. इमदादुल इस्लाम के साथ मिलकर निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचने वाले पांच छात्रों को फूल देकर स्वागत किया। निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचने वाले छात्र अमीरुल शेख, तौफिक शेख, अबुतालिब शेख, अंकुश माल, सुलेमान शेख शामिल थे। शिक्षक-शिक्षिकाओं से फूल पाकर छात्रों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रोमा कुमारी ने बताया कि समय का महत्व का अहसास कराने तथा अनुशासन के प्रति संजीदा बनाने को लेकर यह कार्य किया जा रहा है। इससे अन्य बच्...