शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- स्वस्थ एवं सशक्त माह में टीका उत्सव के तहत जिले में पांच साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जायेंगे। अभियान का शुभारम्भ मोहल्ला हाथीथान के आंगनबाड़ी केंद्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ विवेक कुमार मिश्रा ने फीता काटकर किया।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दो बच्चों को टीकाकरण के समय पोलियो की खुराक पिलाई गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मोहम्मद आसिफ ने कहा कि आशा व एएनएम द्वारा टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों की सूची बना ली गई है। गर्भवती महिलाओं के लिए नियमित टीकाकरण अत्यधिक महत्वपूर्ण है, इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। उदघाटन के अवसर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीपी श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मोहम्मद आसिफ, डॉ़ दिनेश यादव, एसएमओ डॉ़ आकांक्षा यादव, डॉ़ हर्षित यादव, ...