पाकुड़, नवम्बर 24 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के डांगापाड़ा पंचायत भवन में रविवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त मनीष कुमार, आईटीडीए निदेशक अरुण एक्का, बीडीओ दिलीप टुडू तथा अंचलाधिकारी मनोज कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। उपायुक्त ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर का उद्देश्य जनता को सरकारी सेवाओं का लाभ समय पर एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना है। प्रशासन आपके दरवाजे पर है। लोगों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। सभी विभाग सुनिश्चित करें कि शिविर में आए प्रत्येक आवेदन का त्वरित निपटारा हो और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम जनता को योजनाओं का पूरा हक मिलना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं और प्रमाण पत्रों से ...