मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर। स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ माने जाने वाले कर्मचारी ही विभाग के स्तर पर उपेक्षित हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सदर अस्पताल तक काम करने वाले कर्मचारी समय पर वेतन को तरस रहे हैं। कार्यालय में समुचित संसाधन तक नहीं मिल पा रहा है। जिले में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के एक हजार से अधिक कर्मचारी लगातार सरकार और विभाग से पुरानी पेंशन और समय पर वेतन की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमलोगों को समय पर वेतन नहीं मिलने से परिवार चलाने में परेशानी होती है। कार्यालय में कई कमरे और भवन जर्जर हालत में हैं। यहां बैठकर काम करने में भी दिक्कत होती है। हम स्वास्थ्य जैसी अहम सेवा की जिम्मेदारी संभालते हैं, पर हमारी समस्याओं पर ही ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिले के स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले लिपिक से लेकर एएनएम तक स...