मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर। बीआरबीयू के 42 अंगीभूत कॉलेजों में काम करने वाले 600 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को न बीआरएबीयू की तरफ से कोई सुविधा मिल रही है और न समय पर वेतन दिया रहा है। अलग-अलग कॉलेजों में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन भी अलग-अलग तय किया गया है। यह वेतन पांच हजार से लेकर 14 हजार तक है। कर्मचारियों का दर्द है कि इतने कम पैसे में परिवार चलाना मुश्किल है। त्योहार आ जाये तो उधार लेने की नौबत आ जाती है। बताया कि विवि प्रशासन ने वर्षों से हम कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ाया है। जिन कॉलेजों में हम काम करते हैं, वहां से भी हमारी परेशानियों के हल का रास्ता नहीं निकाला जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुरोध है कि हमारी समस्याओं पर सकारात्मक पहल की जाए, ताकि हमारी दुश्वारियां दूर हों। बीआरएबीयू में काम करने वाले दैनि...