मधुबनी, दिसम्बर 7 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) जिला इकाई पदाधिकारी की संयुक्त बैठक स्थानीय जिला कार्यालय सप्ता रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष राजू यादव ने की एवं संचालन संघ के जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी के द्वारा किया गया। बैठक में विभाग के द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में वेतन भुगतान, अंतर वेतन का भुगतान एवं प्रोन्नति में हो रहे विलंब पर गहरा आक्रोश व्याप्त किया गया। जिला में प्रत्येक माह वेतन भुगतान में विलंब होता है जबकि अन्य जिले में ससमय वेतन एवं अंतर वेतन का भुगतान कर दिया जाता है। अपर मुख्य सचिव के द्वारा आठ दिसंबर तक वेतन तथा अंतर वेतन का भुगतान करने हेतु निदेशित किया गया है वहीं विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण वेतन संरक्षण के साथ करने का आदेश निर्गत है परंतु इस...