रुद्रपुर, अगस्त 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने के विरोध में मंडलीय प्रबंधक संचालन को आंदोलन का नोटिस दिया है। यूनियन ने सात सितंबर तक जुलाई, अगस्त माह का वेतन दिए जाने की मांग की है। वेतन नहीं दिये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री मनिन्दर सिंह ने मंडलीय प्रबंधन संचालन को आंदोलन का नोटिस दिया। इसमें कहा कि कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं दिया जा रहा है। इससे कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों, अधिकारियों का वेतन श्रम कानून के नियमानुसार प्रत्येक माह की सात तारीख को दिया जाए। उन्होंने मांग की कि सात सितंबर तक जुलाई, अगस्त माह का वेतन दिया जाए। सात सितंबर तक वेतन नहीं मिलने पर संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा...