मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के शिक्षकों को कभी महीने की पहली तारीख को तनख्वाह मिल जाए, यह किसी आश्चर्य से कम नहीं होगा। अभी हाल यह है कि तीन से चार माह पर वेतन भुगतान के कारण ये आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इनका कहना है कि निजी संस्था तक में महीने की पहली तारीख तो वेतन मिल जाता है। महीनों देरी से वेतन मिलने के कारण बैंक की ईएमआई, बच्चों की पढ़ाई से लेकर दवाई तक के पैसे जुटाना मुश्किल होता है। विवि में करीब 700 नियमित शिक्षक विभाग से लेकर कॉलेजों में काम कर रहे हैं। सिर्फ वेतन में देरी ही नहीं, कैंपस में सुरक्षा और सुविधाओं का अभाव भी इनकी परेशानियों का सबब है। इनका कहना है कि पिछले दिनों कैंपस में ही एक वरिष्ठ शिक्षक पर जानलेवा हमला हुआ था, लेकिन अब तक मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इनकी अपेक्षा है कि विवि प्रशासन इ...