रुद्रपुर, जून 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ट्रैफिक शाखा की मासिक बैठक रोडवेज बस स्टेशन स्थित कार्यालय में हुई। वक्ताओं ने कहा कि अगर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। बुधवार को शाखा अध्यक्ष भगवान दास शर्मा की अध्यक्षता के बैठक हुई। इस दौरान कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने समय पर वेतन देने, डग्गामारी पर अंकुश लगाने और निगम में नई बसें तत्काल दिए जाने की मांग की। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि समय रहते अगर उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। बैठक में शाखा मंत्री इमरान खां, मोहित सेठी, तुषार कारला, हिमांशु भट्ट, योगेंद्र पाल, ओम प्रकाश तिवारी, कासीम, कवींद्र सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्द...