रांची, मई 17 -- खूंटी, संवाददाता। जिला परिषद अन्तर्गत गठित महिला, शिशु एवं सामाजिक कल्याण स्थायी समिति की बैठक शनिवार को जिला परिषद सदस्य सुशील संगा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान जिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित साइकिल वितरण योजना, छात्रवृत्ति योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना एवं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा की गई साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। समीक्षा के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिप सदस्य सुशील संगा ने अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं लाभार्थियों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने और योजनाओं का लाभ ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिए। बै...