किशनगंज, मई 16 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गुरुवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा लक्ष्य से काफी पीछे रहने वाले बैंकों से अगले महीने की मीटिंग से पहले लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। गौरतलब हैं कि पीएमईजीपी वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य 189 निर्धारित किया गया है जिसमें 119 सेंक्शन्ड, 143 मार्जिन मनी का दावा एवं 73 डिसबर्स्ड किया गया है। वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए अभी पोर्टल बंद होने के कारण आवेदन नहीं हो रहा है। पीएमएफएमई वित्तीय वर्ष 2025-26 (दिनांक 01.04.2025 से 15.04.2025 तक) में लक्ष्य 138 निर्धारित किया गया है जिसमें 4 सेंक्शन्ड, एवं शून्य डिसबर्स्ड किया गया है। पीएम विश्वकर्म य...