मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहरी क्षेत्र में अब समय पर पानी की आपूर्ति होगी। इसको लेकर निगम ने वार्ड स्तर पर सबमर्सिबल पंप के साथ स्वचालित स्टार्टर लगाने का काम शुरू किया है। बीते दो दिनों में वार्ड एक और दो में चार स्टार्टर जोड़े गए हैं। निगम की योजना के तहत पांच एचपी क्षमता के सबमर्सिबल के साथ स्वचालित स्टार्टर लगाए जाने हैं। इससे पंप समय पर खुद चालू और बंद होगा। स्टार्टर में पानी की आपूर्ति का टाइम फीड कर दिया जाएगा। रोज औसतन आठ घंटे जलापूर्ति होगी। इसमें सुबह छह से नौ बजे, दोपहर 12 से दो बजे और शाम में पांच से आठ बजे तक सबमर्सिबल चलेगा। फिलहाल, 49 वार्डों में 226 सबमर्सिबल लगे हैं। इनमें जल-नल योजना के तहत लगाए गए अधिकतर पंप के साथ स्वचालित स्टार्टर मौजूद हैं। उसके पहले निगम से लगाए गए पंपों में यह व्यवस्था नहीं ...