लातेहार, जून 16 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शनिवार को हुई सड़क हादसे में घायल युवक रामकृत उरांव की मौत के बाद परिजन और जनप्रतिनिधियों ने रविवार को सभी सदर अस्पताल पहुंच अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव और नावागढ़ पंचायत मुखिया प्रवेश उरांव मौजूद थे। जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने बताया कि डुंडगी के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायल रामकृत उरांव को रिम्स रेफर किया गया। परंतु अस्पताल प्रबंधन के उदासीन रवैये के कारण करीब एक घंटे बाद एंबुलेंस मिला। जो एंबुलेंस मिला उसमें न एसी था, न कोई अन्य व्यवस्था। बंद एंबुलेंस में बिना एसी के रांची ले जाना खतरे से खाली नहीं था। काफी प्रयास के बाद दो से ढाई घंटे बाद दूसरी एंबुलेंस मिली। रांच...