समस्तीपुर, सितम्बर 19 -- समस्तीपुर। डीएम रोशन कुशवाहा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक जिले भर में यह विशेष अभियान चलाया जाएगा। पोषण माह का थीम सशक्त नारी, सशक्त परिवार रखी गई है। डीएम ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को मजबूत करना और पोषण संबंधी जागरूकता को आम लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि समय पर बीमारी की पहचान व उपचार से गंभीर रोगों से बचाव संभव होगा। इस दौरान स्कूल जाने वाली बच्चियों को पोषण, संतुलित आहार व स्वच्छता संबंधी जानकारी दी जाएगी ताकि उनमें कुपोषण जैसी समस्याओं से बचाव हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...