आरा, अप्रैल 5 -- -आरा और जगदीशपुर बिजली आपूर्ति प्रमंडल के 10-10 उपभोक्ता किये जायेंगे सम्मानित -सोलर पैनल लगा अपना शुद्ध बिजली बिल शून्य करने वाले होंगे विशेष रूप से सम्मानित आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के बिजली उपभोक्ताओं को समय पर बकाया भुगतान करने पर सम्मानित किया जायेगा। कंपनी की ओर से बिजली आपूर्ति प्रमंडल आरा और जगदीशपुर में उन उपभोक्ताओं को सम्मानित किया जाएगा, जो अपने बिजली बिल का नियमित भुगतान कर बकाया खत्म कर चुके हैं। जिले के दोनों प्रमंडलों में 10-10 उपभोक्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वैसे उपभोक्ता जो सोलर रूफटॉप पैनल लगाकर अपना शुद्ध बिजली बिल शून्य कर दिया है, उन्हें भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह संबंधित प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता की ओर से आयोजित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य उपभोक्ताओं क...