कौशाम्बी, मार्च 12 -- जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) ने मंगलवार को प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। सभी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। चेताया कि लापरवाही करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने चिकित्सा, वीडियोग्राफी, वेब कास्टिंग, सीसीटीवी कैमरा, सफाई-पेयजल, श्रमिक, सी-विजिल, कंट्रोल रूम व खान-पान की व्यवस्था के लिए बनाए गए अधिकारियों संग बैठक करते हुए कहा कि टेंडर से संबंधित चुनावी कार्यों को समय पर पूर्ण करा दिया जाए। इसमें तनिक भी देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मतदान केंद्रों पर दिव्यांग शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने, विधानसभावार जरूरत के हिसाब से वाहनों का इंतजाम करने, मतदान केंद्रों पर बने शौचालयों की सफाई कराने आदि ...