पटना, अप्रैल 30 -- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने राज्य में चल रही सड़क परियोजनाओं को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया है। बुधवार को सड़क परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने साफ कहा कि सड़कों के बनने से आम लोग कम समय में अपना सफर पूरा कर सकेंगे। बैठक में मंत्री ने आमस-दरभंगा 4 लेन कॉरिडोर, पटना-गया-डोभी कॉरिडोर, औंटा-सिमरिया सिक्सलेन पुल समेत कई अहम योजनाओं की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि पटना-गया-डोभी का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। अधिकारियों को जहानाबाद बाईपास में हाईटेंशन लाइन के टावर को जल्द शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है। मई में इस योजना का उद्धघाटन होगा। पटना-गया-डोभी फोरलेन से पटना से गया की यात्रा मात्र डेढ़-दो घंटे में पूरी होगी। इस परियोजना की निर्माण लागत 1910.083 करोड़ है, जिसमें पांच आरओबी, 20 अ...