रुद्रपुर, अक्टूबर 7 -- खटीमा, संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य ने कहा कि खटीमा-मझोला का निर्माण कार्य समय पर पूरा किया जाएगा। बारिश की चलते कार्य में कुछ विलंब हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग का निर्माण एनएच द्वारा कराया जाना है। इस मार्ग की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। मंगलवार को जारी बयान में जिला पंचायत अध्यक्ष मौर्य ने कहा कि इस कार्य के लिए आधुनिक मशीनों की सेटअप तैयार करने के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था की जानी है। इसके लिए लगभग एक हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता थी, जिसकी काफी समय से तलाश की जा रही थी, लेकिन खेतों में फसल लगे होने के कारण जगह नहीं मिल पा रही थी। अब सत्रहमील पुलिस चौकी के पास जमीन की व्यवस्था हो गई है। इस जगह आधुनिक मशीनों का सेटअप तैयार करने के बाद खटीमा मझोला मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा क...