शाहजहांपुर, दिसम्बर 10 -- जिले के लोग जिस ट्रेन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वह मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंचते ही लोगों के उत्साह देखा गया। गोमतीनगर से सहारनपुर को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरुआत के बाद पहली बार ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम करीब 6:08 बजे शाहजहांपुर पहुंचने पर यात्रियों में खासा उत्साह देखा गया। ट्रेन के रुकते ही आरक्षण वाले कोच के दरवाजे खुल गए और जिले के 18 यात्री चढ़ गए। ट्रेन के रुकने से पहले रेलवे के अधिकारियों ने प्लेटफार्म का निरीक्षण किया तथा यात्रियों को कोच में बैठाने को लेकर कुलियों को दिशा निर्देश दिए। रेलवे स्टेशन के सीएमई एसके ठाकुर ने कुलियों को जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी यात्री को कोच में बैठाने के लिए कोई भी कुली अंदर नहीं जाएगा। अन्यथा कोच का दरवाजा बंद होने पर तत्काल दोबारा नहीं खुलेगा।...