बिजनौर, अगस्त 1 -- 1 अगस्त को विश्व फेफड़ों का कैंसर दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को इसके जोखिमों की जानकारी देना है। विशेषज्ञों के अनुसार, फेफड़ों का कैंसर दुनिया भर में कैंसर से होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण है, और भारत में भी इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। समय पर पहचान और उचित बचाव ही इस बीमारी से लड़ने का सबसे प्रभावी तरीका है। फिजीशियन एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ व ब्रोंकोस्कोपिस्ट डा. तज़ीन आरिफ के मुताबिक, फेफड़ों के कैंसर का सबसे बड़ा और प्रमुख कारण धूम्रपान है। लगभग 85-90% फेफड़ों के कैंसर के मामले धूम्रपान से जुड़े होते हैं। सिगरेट, बीड़ी और अन्य तंबाकू उत्पादों में मौजूद हानिकारक रसायन फेफड़ों की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। पैसिव स्मोकिंग यानी जो लो...