गुमला, अगस्त 21 -- गुमला संवाददाता। मंडल कारा गुमला में बुधवार को जागरूकता सह स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. केके मिश्रा ने की। मौके पर कैदियों की एचआईवी, सिकल सेल, सिफलिस और एसटीआई समेत विभिन्न रोगों की जांच की गई।दो दिनी शिविर के पहले दिन चार वार्ड के कुल 275 कैदियों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें 67 कैदियों में संभावित क्षय रोग (टीबी) के लक्षण पाए गए। इन कैदियों का बलगम संग्रह सहिया मीना देवी द्वारा गुरुवार सुबह किया जाएगा। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. मिश्रा ने कैदियों को टीबी के लक्षण,उसके फैलाव और रोकथाम के उपायों की जानकारी दी। साथ ही टीबी मुक्त भारत अभियान 2025 के लक्ष्य को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि समय पर पहचान और इलाज से इस बीमारी को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। म...