बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- समय पर पहचान और इलाज से खत्म होगा कुष्ठ : डॉ. सर्वथा कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की हुई समीक्षा बैठक और प्रशिक्षण स्वास्थ्यकर्मियों को दी गयी नई तकनीक की जानकारी फोटो : सदर बैठक : सदर अस्पताल में मंगलवार को प्रशिक्षण में शामिल स्वास्थ्य कर्मी। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। कुष्ठ रोग उन्मूलन की दिशा में प्रयासों को और मजबूत बनाने के लिए डीएफआईटी की ओर से मंगलवार को सदर अस्पताल में समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण सत्र हुआ। इसमें राज्य और जिला स्तर के कई विशेषज्ञों व अधिकारियों ने हिस्सा लिया। स्वास्थ्यकर्मियों को नई तकनीक की जानकारी दी गयी। राज्य की एनएलईपी (नेशनल लेप्रोसी इराडिकेशन प्रोग्राम) कंसल्टेंट डॉ. सर्वथा रॉय ने कहा कि कुष्ठ रोग अब लाइलाज नहीं है। समय पर पहचान और सही इलाज से इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। उन्होंने स्वास्...