प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 1 -- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर बुधवार शाम उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अशोक कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने जंक्शन के आदर्श स्टेशन संबंधी निर्माण को देखने के बाद काम समय पर पूरा करने की सलाह दी। यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। मां बेल्हा देवी धाम जंक्शन पर जीएम अशोक कुमार वर्मा लगभग पौने पांच बजे पहुंचे। उनके साथ डीआरएम सुनील कुमार वर्मा भी थे। वह स्पेशल ट्रेन से जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक जेपी शुक्ला, सीएमआइ नीरज सोमवंशी, जीआरपी एसओ सुमित कुमार के साथ उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जंक्शन पर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। सबसे पहले पार्किंग स्थल का जायजा लिया। उन्होंने वैकल्पिक जीआरपी थाने तक पार्किंग स्थल के विस्तार का निर्देश ...