जौनपुर, मई 14 -- सुइथाकला, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने मंगलवार को स्थानीय ब्लाक के दुमदुमा ऊचगांव के पास नाले पर बन रहे पुल का औचक निरीक्षण किया। पुल का निर्माण समय से पूर्ण न होने पर उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेंद्र प्रसाद को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने उन्हें 15 दिन में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह को निर्देश दिया कि हर सप्ताह काम के प्रगति से अवगत कराएं। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि यदि ठेकेदार काम कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं तो तत्काल उनका लाइसेंस ब्लैक लिस्टेड करके दूसरी संस्था से कार्य कराया जाए। उक्त नाले पर पुल बन जाने से पच्चीस गांवों के लोगों का आना जाना शुरू हो जाएगा। निरीक्षण के बाद डीएम का काफिला ब्लाक मुख्यालय पर प...