बिहारशरीफ, फरवरी 16 -- समय पर नहीं पहुंचने वाले वीक्षकों पर होगी कार्रवाई शेखपुरा, निज संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा के दौरान वीक्षकों को समय पर ड्यूटी पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। डीईओ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि समय पर परीक्षा ड्यूटी में नहीं पहुंचने वाले वीक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी 14 केन्द्रों पर करीब 534 वीक्षकों की तैनाती किया गया है। मैट्रिक परीक्षा में इस बार 13,302 परीक्षार्थी शामिल होंगे। केन्द्र पर आधे घंटे पूर्व परीक्षार्थियों को पहुंचने का निर्देश दिया गया है। परीक्षार्थियों को जूता मौजा पहनकर पहुंचने पर रोक लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...