अयोध्या, जून 14 -- मवई। उप डाकघर मीरमऊ में तैनात उपडाक पाल की कार्य प्रधाली से लोग परेशान है। आए दिन लोगों को एसपीएम के आने का इंतजार करना पड़ता है। उमापुर निवासी अम्ब्रेश मिश्र का आरोप है कि मीरमऊ स्थित उप-डाकघर समय पर खुल तो जाता है, लेकिन वहां पर कार्यरत कर्मचारी समय से नहीं पहुंचते हैं। इसके कारण खाताधारकों व अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उप-डाकघर पर मौजूद विशाल शर्मा नौगवाडीह ने बताया कि 12 किलोमीटर दूर से यहां आए हैं। पैसा नहीं मिल पाया। यहां पर मौजूद डाककर्मी प्रांजल ने बताया कि एसपीएम साहब 10.30 बजे आएंगे और आईबीपी का पैसा 11 बजे से दो बजे तक ही निकलता है। प्रवर डाक अधीक्षक हरे कृष्ण यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो जांच करके कार्यवाही होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...